रायसेन जिले के भोजपुर में दादी और पोती बेतवा नदी में गिरे.नदी से लगे घर के पीछे दादी अपनी पोती को खिला रही थी अचानक हुआ हादसा.55 साल की दादी अपनी दो साल की पोती के साथ गिरी बेताव नदी में.बसंती बाई मीणा और दो साल की कनिका नदी के तेज बहाब में बहे.प्रशासन पहुँचा मौके पर रेस्क्यू जारी.एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी सीएमओ टीआई समेत रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद.-दीपक कांकर रायसेन