जिला सिवनी मुख्यालय से 150 कि.मीटर किंदरई थाना क्षेत्र के पलैहरा गांव मे पुराने विवाद के चलते 40 बर्षीय युवक की हत्या कर तलाब मे फेकने का मामला सामने आया है।किंदरई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और मृतक गांव के पास तलाब मे मछली पकड़ने गाए हुए थे उसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया, आरोपियों ने युवक को लात,घूसों से मार मार कर मौत के घाट ऊतार दिया था,पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू किया और शक के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू किया और नतीजन 24 घंटों मे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वाईटजी.एस.राजपूत थाना प्रभारी