- छावला सेंटर में भर्ती हैं 406 लोग
- सफदरजंग अस्पताल में कुछ लोग रेफर
दिल्ली के छावला आईटीबीपी सेंटर से 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. एहतियाती तौर पर पांचों लोगों को सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है. छावला सेंटर में फिलहाल 406 लोग भर्ती हैं जिनके जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन लोगों को छावला सेंटर में रखा गया है. दूसरी ओर मनेसर सेंटर से भी मंगलवार को एक ऐसी ही खबर आई जिसमें सेना ने स्पष्ट किया कि 5 लोगों को निगरानी में रखा गया था जिन्हें सर्दी-खांसी की समस्या थी. हालांकि जांच में इन लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए.
नोवेल कोरोनावायरस के संबंध में आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को एक स्पष्टीकरण जारी किया. इससे पहले मंत्रालय ने कोरोनावायरस को लेकर 29 जनवरी, 2020 को दो परामर्श (एडवाइजरी) जारी किया था. मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी वायरल बीमारियों के संदर्भ में सामान्य सुरक्षात्मक उपायों पर आधारित है. ये उपाय चिकित्सा पद्धति के उन सिद्धातों पर आधारित हैं, जिसमें वायरल बीमारियों के तहत श्वसन संबंधी समस्या स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ती है.
आयुष मंत्रालय का कहना है कि उनके परामर्श कोरोना वायरस के प्रभावी इलाज का न तो दावा करते हैं और न ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किसी विशिष्ट दवा का सुझाव देते हैं. व्यक्तिगत स्वच्छता उपाय और कुछ हर्बल दवाएं स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक हो सकती हैं, जैसा कि परामर्श में बताया गया है. यह भी सलाह दी जाती है कि इन दवाओं का उपयोग संबंधित चिकित्सा प्रणाली के पंजीकृत चिकित्सकों के परामर्श से ही किया जाना चाहिए.