Wednesday, July 2, 2025
HomestatesUttar Pradeshकोरोना वायरस पर सियासत, राजस्थान सरकार ने कहा- केंद्र सरकार ने नहीं...

कोरोना वायरस पर सियासत, राजस्थान सरकार ने कहा- केंद्र सरकार ने नहीं किया अलर्ट – Coronavirus outbreak rajasthan congress government blame centre government italian tourists tests positive local people

  • इटली के पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों की जांच
  • जहां इटली के सैलानी ठहरे, उन होटलों को किया सील
  • 26 पर्यटकों का दल दिल्ली से पहुंचा था राजस्थान के जयपुर

भारत में कोरोना वायरस को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार अगर सावधानी बरतती और हमें समय से बता देती कि इटली के पर्यटक जयपुर आ रहे हैं, तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा नहीं होता. अभी यह भी पता नहीं है कि इन लोगों की दिल्ली में एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्क्रीनिंग की गई थी या नहीं?

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 26 पर्यटकों का दल दिल्ली से जयपुर घूमने आया था, जिसमें 23 इटालियन पर्यटक थे और बाकी हेल्पर व ड्राइवर थे. ये लोग जयपुर आने से पहले झुंझुनू जिले के मंडावा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर गए थे. जब ये उदयपुर से जयपुर की तरफ आ रहे थे, तब इनमें से 69 साल के एक पर्यटक की तबीयत खराब हुई, जिसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पर्यटक की जांच की गई, तब कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

रघु शर्मा ने कहा कि उस पर्यटक को मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले जब एक और जांच की गई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद हमने आगे की जांच के लिए उसका सैंपल पुणे भेजा था, जहां पर्यटक के कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसकी पत्नी की भी जांच की गई. शुरुआती तौर पर उसकी पत्नी में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और उसकी भी अंतिम जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा गया है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, ‘केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें नहीं बताया गया था कि ये लोग दिल्ली से राजस्थान घूमने आ रहे हैं और इटली से आए हैं. अब रिपोर्ट सामने आई है, तो हमने केंद्र सरकार को सूचना दी है, जहां बाकी के 21 पर्यटकों में से 15 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ये लोग राजस्थान में जहां-जहां गए थे, उन होटलों में कमरों को सील कर दिया गया है और ऐसे 93 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो इनके संपर्क में आए थे.’

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मंडावा में इन पर्यटकों के संपर्क में आए 59 लोगों में से 39 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. बीकानेर और उदयपुर में इनके संपर्क में आए लोगों में लक्षण नहीं पाए गए हैं, जबकि जैसलमेर में इनके संपर्क में आए होटल के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं. यह जैसलमेर के रंगमहल होटल में काम कर रहा था. इसी होटल में इटालियन सैलानी ठहरे थे. झारखंड के रहने वाले इस युवक को जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां उसका उपचार जारी है.

होली महोत्सव को किया गया रद्द

कोरोना वायरस के चलते पर्यटन विभाग ने राज्य सरकार द्वारा मनाए जाने वाले होली महोत्सव को भी रद्द कर दिया है. राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस बार टूरिज्म विभाग होली फेस्टिवल नहीं कराएगा. साथ ही बाकी होटलों को भी हमने सूचित किया है कि इस तरह के आयोजन नहीं करें, जिसमें विदेशी टूरिस्ट शामिल हों.

यह भी पढ़ें: कोरोना का असर, होली मिलन में नहीं शामिल होंगे PM मोदी

राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से होटलों में बुकिंग कैंसिल हो रही हैं. होटलों की 20 से 30 से प्रतिशत तक कैंसिलेशन की सूचना है. इस बीच विधानसभा में प्रताप नगर में हेल्थ यूनिवर्सिटी में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने का बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध किया, तो सरकार ने कहा कि 30 आइसोलेशन वार्ड सवाई मानसिंह अस्पताल में हमने खोला है. बाकी के लिए दूसरी जगह इंतजाम करने होंगे. इसके लिए सरकार रातोरात कहीं आइसोलेशन वार्ड नहीं बना सकती. वहां पर कुल 9 संदिग्धों को रखा गया है, जिनकी उम्र 30 साल से नीचे है और उनकी सब की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना वायरस की दवा को लेकर बहस

बुधवार को राजस्थान विधानसभा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र पारीक ने कहा कि हमारे यहां एक वैद्य हैं, जो होम्योपैथी दवा देते हैं, जिससे कोरोना वायरस ठीक हो जाता है. सरकार को चाहिए कि उस वैद्य से दवा लेकर सबको खिलाएं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से उनकी बहस भी हुई और रघु शर्मा ने कहा कि हम डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार के निर्देशों के अलावा और किसी के निर्देश का पालना नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम, वैक्सीन आने में लगेगा इतना वक्त

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100