बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान ने कुछ समय के अंदर ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है. टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं हिना खान पिछले कुछ समय से अपनी नई शॉर्ट फिल्म को लेकर सुर्खियों में थीं. फिल्म का नाम स्मार्टफोन था. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. हिना खान ने खुद फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. ट्रेलर में वे विलेज गर्ल के रोल में नजर आ रही हैं.
पिछले महीने हिना खान की फिल्म स्मार्टफोन के ट्रेलर रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. मगर अब इसे जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में हिना खान बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आ रही हैं. वे साड़ी पहने और घूंघट में नजर आ रही हैं. वे गांव की औरत के रोल में हैं. उनके अपोजिट फिल्म में कुणाल रॉय कपूर हैं.
View this post on Instagram
When a woman using a smartphone moulds herself in Urban circumstances with unique ways, a common reality in an uncommon way. “SMARTPHONE” releasing on 24th April on @ulluapp
पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर भड़के जावेद अख्तर, कही ये बात
जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान
कहानी की बात करें तो हिना खान शादी करने के बाद अपने पति संग बड़े शहर में रहने के लिए आती हैं. यहां पर उन्हें पता चलता है कि उनका पति ताश खेलता है. इसी दौरान उनका पति जुए में उन्हें दांव पर लगाता है और हार भी जाता है. आगे कहानी में क्या होता है ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा.
हिना खान को नए अवतार में देख प्रशंसक खुश
हिना खान ने स्मार्टफोन का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाली महिला अपने आप को नए जमाने की आबोहवा में जुदा तकीरे से ढालने की कोशिश करती है. असमान्य तरीके से दिखाया जाने वाला सामान्य सत्य. स्मार्टफोन. @ulluapp पर 24 अप्रैल, 2020 को होगा रिलीज. बता दें कि हिना खान के फैन्स उन्हें इस नए अवतार में देखकर काफी खुश