भोपाल। आज तड़के हुआ हैदराबाद एनकाउंटर क्या स्क्रिप्टेड था? मुठभेड़ के बाद इस घटना से पांच दिन पहले इसकी पूरी कहानी बताता एक ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ‘कोना फैन क्लब’ नामक हैंडल से किए गए इस ट्वीट में एनकाउंटर की पूरी कहानी लिखी हुई है। एक दिसंबर को किए गए इस ट्वीट में पुलिस को जो सलाह दी गई थी, एनकाउंटर ठीक वैसा ही हुआ है। ट्वीट करने वाले ने पुलिस को सुझाया कि वह वेटनरी डाक्टर को बलात्कार के बाद जला कर मारने वाले चारों आरोपियों को घटना के री-क्रियेएशन के लिए घटनास्थल ले जाए। ट्वीट करने वाले ने कहा था- मुझे विश्वास है कि वे भागने की कोशिश करेंगे और पुलिस के सामने उन्हें गोली मारने के सिवा कोई और विकल्प नहीं होगा। कृपया इस बारे में सोचें। खुद को साफ्टवेयर इंजीनियर और फिल्मप्रेमी बताने वाला ये ट्विटर हैंडल एनकाउंटर के बाद से बंद हो गया।