रायपुर। जिस गौठान को देखने कुछ महीने पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे. आज उसी गौठान को देखने अमेरिका से राजदूत आए. दरअसल आरंग के बनचरौदा स्थित आदर्श गौठान, बाड़ी और चारागाह का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा के साथ अमेरिका के 3 राजदूतों ने निरीक्षण किया.अमेरिका से आए राजदूतों ने गौठान में काम करने वाली महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों से मुलाकात की और गौठान में बनने वाली वस्तुओं का अवलोकन भी किया. गोबर और मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को देखकर विदेशी मेहमान आश्चर्यचकित हो गए. अपने बीच पहली बार किसी विदेशी को देखकर ग्रामीण काफी उत्सुक नजर आए. राजदूतों ने गौठान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.बता दें कि बनचरौदा का गौठान एक मॉडल गौठान है. ये लगभग 8 एकड़ में बना है. इस गौठान की तारीफ सुनकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ देखने पहुंचे थे. वहीं गांव की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए 2 लाख गोबर के दिये इस साल दीवाली में दिल्ली भेजे गए थे.