जबलपुर – दिल्ली में मुख्यमंत्री की कमान रेखा गुप्ता को सौंपे जाने का CM डॉ मोहन यादव ने किया स्वागत। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली के विधायक दल के फैसले पर दी बधाई”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर राज्य में विकास के नए संकल्प, नई विधा के हिसाब से हो रहा है काम”जनता की आशा और आकांक्षा के आधार पर सरकार का गठन कर आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएँकल मैं खुद दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप से दूंगा नए सीएम को बधाई – मोहन यादवजनता की आशाओं और अपेक्षाओं के आधार पर दिल्ली के विकास को नए आयाम देगी नई सरकारबाइट – डॉ मोहन यादव – सीएम – एमपी
दिल्ली में मुख्यमंत्री की कमान रेखा गुप्ता को सौंपे जाने का CM डॉ मोहन यादव ने किया स्वागत।
