Friday, March 28, 2025
HomestatesUttar Pradeshबेलूर मठ में बोले PM मोदी- युवा मतलब समस्या से टकराओ -...

बेलूर मठ में बोले PM मोदी- युवा मतलब समस्या से टकराओ – Pm narendra modi addressed national youth day citizenship amendment act caa protest belur math kolkata live updates

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बेलूर मठ में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में युवाओं की आबादी भारत में सबसे ज्यादा है और भारत के युवा जिस मुहिम में जुड़ते हैं उसकी सफलता तय है. प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कहा कि युवाओं के मन में सवाल भरे गए हैं. सीएए को लेकर कुछ युवा भ्रम के शिकार हैं. उन्होंने कहा, ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ.

बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, युवाओं को नागरिकता संशोधन कानून पर फैली गलतफहमियों को दूर करना चाहिए. CAA नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कानून रातों-रात नहीं बना है. बल्कि इस कानून में संसद के जरिए मात्र एक संशोधन किया गया है.

युवाओं के बारे में उन्होंने कहा, युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है. नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है. ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k westburyrestaurant.net