lifestyle malaika arora repeats her white cut out cotton dress for the third time see her other repeated dresses
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/10
अर्जुन कपूर के साथ डेट पर निकलीं मलाइका अरोड़ा ने पहनी पुरानी ड्रेस

मलाइका अरोड़ा न सिर्फ पपराजी के बीच बल्कि लोगों के बीच भी काफी पॉप्युलर है। हर नई तस्वीर के साथ इस डीवा का नया लुक देखने को मिलता है, जो दूसरों को भी स्टाइल इंस्परेशन देता है। हालांकि, यह स्टाइलिश सिलेब्रिटी भी आम लोगों की तरह अपने कपड़े रिपीट करती है, इस दौरान वे लुक के जरूर जुदा रखने की कोशिश करती हैं। मलाइका की लेटेस्ट तस्वीरें भी इसका सबूत देती नजर आ रही हैं।
2/10
वाइट कॉटन ड्रेस विद कटआउट डिजाइन

मलाइका अरोड़ा को अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह प्रिटी वाइट ड्रेस पहनी थीं, जिसमें फ्रंट में कटआउट डिजाइन था और स्ट्रेप स्लीव्स थीं। यह तीसरी बार था जब मलाइका ने अपनी इस ड्रेस को रिपीट किया था।
3/10
जून 2019 में पहनी थी ड्रेस

दरअसल, इस ड्रेस में यह सिलेब्रिटी सबसे पहले 1 जून 2019 को स्पॉट की गई थी। उन्होंने खुद अपने फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए थे। इन तस्वीरों में वह लो बन हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक लगाई नजर आ रही थीं।
4/10
दूसरी बार में दिखा नो-मेकअप लुक

इसके बाद मलाइका को 15 दिन बाद ही फिर से इसी ड्रेस में स्पॉट किया गया। इस बार तस्वीरें पपराजी के कैमरे में कैद हुई थीं। इस स्टाइल में अगर कुछ उन्होंने बदला था तो वह था कंप्लीट नो-मेकअप लुक और चेहरे पर लगा काला चश्मा।
5/10
न्यूड मेकअप और ब्लू शूज

अब जब वह अर्जुन के साथ डेट पर स्पॉट हुईं तो उन्होंने ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल को सिंपल रखते हुए बालों को खुला रखा था, वहीं न्यूड मेकअप किया था। वहीं फुटवेअर में उन्होंने ब्लू स्लिपऑन शूज चुने थे। वैसे मलाइका इससे पहले भी अपने कपड़े रिपीट करती दिख चुकी हैं।
6/10
ग्रीन जैकेट की रिपीट

मलाइका इससे पहले अपनी ग्रीन जैकेट भी रिपीट करती दिख चुकी हैं। उन्होंने एक बार जहां ब्लू रिप्ड जींस और ग्रे टी-शर्ट के साथ इसे कैरी किया था तो वहीं दूसरी बार वह लो-नेकलाइन वाइट टॉप ऐंड डार्क ब्लू हाई वेस्ट जींस के साथ इसे पहनी दिखीं।
7/10
स्टडिड वाइट शर्ट

मलाइका एयरपोर्ट पर अपनी स्टडिड वाइट शर्ट को भी रिपीट करती दिख चुकी हैं। इसे उन्होंने ब्लू रिप्ड जींस और ग्रे पैंट्स के साथ कैरी किया था। वहीं हेयरस्टाइल भी डिफरेंट रखी थी।
8/10
Gucci Ignasi Monreal प्रिंट टी-शर्ट

मलाइका ने अपनी Gucci Ignasi Monreal प्रिंट टी-शर्ट को भी रिपीट किया है। उन्होंने इसे स्लिट वाइड लेग जींस और ब्लू रिप्ड जींस के साथ कैरी किया था।
9/10
Levis जींस के साथ वाइट टॉप ऐंड शर्ट

मलाइका अरोड़ा अपनी लीवाइस जींस को भी कई बार रिपीट करती दिख चुकी हैं। इसके साथ वह वाइट टॉप, टी-शर्ट और क्रॉप शर्ट को मैच करती दिखीं।
10/10
फ्रिल क्रॉप टॉप

मलाइका ने अपने चेकर्ड क्रॉप टॉप विद फ्रिल्स को भी रिपीट किया है। उन्होंने इसे लेयर्ड वाइट कॉटन स्कर्ट और ब्लू रिप्ड जींस के साथ पहना था। हालांकि, यह कहने में कोई दो राय नहीं कि मलाइका का स्कर्ट लुक ज्यादा बेहतर लगा था।
Source link