वन विभाग लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है. (Demo PIc)
कटघोरा वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है. बाकि 5 लाख 75 हजार की राशि अंतिम प्रतिवेदन के बाद दी जाएगी. गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
दरअसल, घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर पनगंवा गांव में बुधवार रात लगभग 3 बजे की है. वन मंडल कटघोरा के पसान परिक्षेत्र के ग्राम पनगंवा के आसपास 12 हाथी सक्रिय है. उन्होंने अब तक इस इलाके में काफी कुछ नुकसान किया है. वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क करने के बावजूद गलती का खामियाजा एक अधेड़ ग्रामीण को जान गंवाकर भुगतना पड़ा.
लापरवाही पड़ी महंगी
मिली के मुताबिक दंतैल हाथी ग्राम बनिया में घरों में तोड़-फोड़ करते हुए रानी-अटारी कोल माइंस से गुजरकर तनेरा सर्किल के ग्राम पनगंवा के एक मोहल्ले में बुधवार रात पहुंचा था. हाथी के आने की आहट ने ग्रामीणों को सचेत कर दिया. यहां के एक व्यक्ति ने घर के भीतर से ही लोगों को सजग करने शोर मचाया. तब 55 साल का मोहर सिंह उत्साह में आकर घर से बाहर निकल गया. वह पहले से ही शराब के नशे में था, लेकिन हाथी के अपने क्षेत्र में आने की खबर से अपनी हालत का आंकलन न कर हाथी से अकेले ही निपटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर आ गया. उसकी दो बेटियों ने पिता को बाहर निकलने से कई बार रोका, लेकिन कोई असर मोहर सिंह पर नहीं पड़ा. इधर, हाथी ने अपने सामने आए मोहर सिंह को पलभर में कुचलकर मार डाला और वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें:
पहली बार बेंगलुरु से रायपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल फ्लाइट, ऐसे बुक हुआ 179 मजदूरों का टिकट
बेमेतरा: अगवा कर 8 साल की बच्ची से रेप, घर से 20 KM दूर छोड़कर भागा आरोपी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोरबा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 4, 2020, 4:06 PM IST