Home states Madhya Pradesh मेडिकल व्यवसायी हितेश नागवानी के घर DRI का छापा, सूटकेस में नोट...

मेडिकल व्यवसायी हितेश नागवानी के घर DRI का छापा, सूटकेस में नोट भरकर निकलेी टीम

इंदौर. इंदौर (Indore) में मेडिकल व्यवसायी (Medical businessman) हितेश नागवानी के घर डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) का छापा पड़ गया. छापे (raid) में टीम को लाखों रुपए नगद और दस्तावेज़ मिले हैं. DRI की टीम अपने साथ सूटकेस में कैश भरकर ले गयी.

सूटकेस में नोट भरकर ले गयी.
इंदौर के मेडिकल व्यवसायी हितेश नागवानी के जूनी इलाके स्थित घर पर DRI ( डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ) की टीम ने छापा मारा. टीम ने करीब तीन घंटे तक घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान 65 लाख रुपए घर पर रखे मिले. DRI की टीम सूटकेस में नोट भरकर ले गयी. नागवानी के घर पर दस्तावेज़ भी मिले हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल व्यवसायी के घर से ज़ब्त दस्तावेज और पैसो की फिलहाल जांच की जा रही है. डीआरआई की इस कार्रवाई के दौरान सीएसपी और थाना प्रभारी भी पहुंचे लेकिन उन्हें इस कार्रवाई से दूर रखा गया.बहरहाल डीआरआई की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है,लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है की छापे की ये कार्रवाई किस मामले में की गयी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version