Friday, March 29, 2024
HomestatesMadhya Pradeshहर घर में जले बल्ब, यही है हमारा लक्ष्य :ऊर्जा मंत्री श्री...

हर घर में जले बल्ब, यही है हमारा लक्ष्य :ऊर्जा मंत्री श्री तोमर


हर घर में जले बल्ब, यही है हमारा लक्ष्य :ऊर्जा मंत्री श्री तोमर


 


भोपाल : सोमवार, जनवरी 18, 2021, 22:17 IST

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सेंटर प्रेस क्लब के कार्यक्रम ‘हस्तियों से बात में’ कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर में बल्ब जले। श्री तोमर ने कहा कि बिजली की ट्रिपिंग में कमी आई है। शिकायतों के निराकरण के औसत समय में भी कमी आई है। पहले जहां औसत 71 मिनट लगते थे वहीं अब 35 मिनट लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी का दायित्व है कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उन्हें संतुष्ट किया जाए। कर्मचारियों और अधिकारियों को उपभोक्ताओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखना होगा। उन्होंने बताया कि 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर 100 रुपये बिजली बिल आ रहा है। इससे लगभग 98 लाख बिजली उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि मीटर रीडर का क्षेत्र हर 3 महीने में बदल दिया जाएगा। वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिजली बिल देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय दास, श्री राजेश सिरोठिया, श्री नवीन पुरोहित और श्री वीरेंद्र सिन्हा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।


राजेश पाण्डेय


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS