Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedwhy you should not shower every day in winter: Winter Bath: सर्दी...

why you should not shower every day in winter: Winter Bath: सर्दी में रोज नहाना पड़ सकता है भारी, नहीं नहाने के हैं ढेरों फायदे – how often should you shower in the winter

खुद को साफ करती है स्किन

बॉस्टन (अमेरिका) के डर्मैटॉलजिस्ट डॉक्टर रनेला का कहना है कि लोग रोजाना गंदे होने की वजह से नहीं बल्कि समाज के प्रेशर की वजह से नहाते हैं। कई स्टडीज में यह साबित हो चुका है कि स्किन में खुद को साफ करने की बेहतर क्षमता होती है। अगर आप जिम नहीं जाते या रोजाना पसीना नहीं बहाते, धूल-मिट्टी में नहीं रहते तो आपके लिए रोजाना नहाना जरूरी नहीं है।

हर रोज नहाने के ड्राई हो जाती है स्किन

अगर सर्दियों में गरम पानी से देर तक नहाते हैं तो यह फायदे से ज्यादा आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा करने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है क्योंकि नैचरल ऑइल्स निकल जाते हैं। ये ऑइल आपको मॉइश्चराइज्ड और सुरक्षित रखते हैं। अगर आपको रोजाना नहाना जरूरी है तो 10 मिनट से ज्यादा देर न नहाएं।

Bird Flu में नॉन वेज खाकर न लें रिस्‍क, चिकन और अंडे से कहीं ज्‍यादा प्रोटीन है इन चीजों में

शरीर के लिए कुछ बैक्टीरियाज हैं जरूरी

आपकी स्किन अच्छे बैक्टीरिया पैदा करती है जो कि इसको हेल्दी रखते हैं और केमिकल्स के टॉक्सिन्स से बचाते हैं। जॉर्ज वॉशिंग्टन यूनिवर्सिटी (वॉशिंग्टन डीसी, यूएस) के असिस्टेंट प्रफेसर डॉक्टर सी ब्रैंडन मिशेल का कहना है कि नहाने से स्किन के नैचरल ऑइल्स निकल जाते हैं जिससे गुड बैक्टीरिया भी हट जाते हैं। ये बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को भी सपॉर्ट करते हैं। इसलिए सर्दियों में हमें हफ्ते में दो या तीन दिन ही नहाना चाहिए।

नाखूनों को पहुंचता है नुकसान

रोज गरम पानी से नहाने से आपके नाखूनों को भी नुकसान पहुंचता है। नहाते वक्त आपके नाखून पानी अवशोषित कर लेते हैं फिर सॉफ्ट होकर टूट जाते हैं। इनका नैचरल ऑइल भी निकल जाता है जिससे ये रूखे और कमजोर हो जाते हैं।

Winter food: सर्दियों में शरीर को रखना है अंदर से गर्म, तो खाएं इन 6 आटों से बनी रोटियां

पानी की बर्बादी

पर्सनल से ज्यादा अगर सोशल कंसर्न के बारे में सोचें तो रोजाना नहाने से पानी की बर्बादी भी होती है। एक स्टडी के मुताबिक एक व्यक्ति के नहाने में रोजाना 55 लीटर पानी बर्बाद होता है। भले ही आप शॉवर लें फिर भी पानी की बर्बादी तो होती ही है।

इम्युनिटी पर भी पड़ता है असर

साइंस के मुताबिक, अगर आप इस सीजन में रोज नहाते हैं तो इम्युनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता भी कम कर रहे हैं। दुनियाभर के स्किन स्पेशलिस्ट मानते हैं कि जाड़े के सीजन में रोज न नहाना फायदेमंद होगा। जरूरत से ज्यादा नहाना हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

Why you should not shower everyday in winter


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS