Tuesday, April 30, 2024
HomestatesMadhya Pradeshयात्री का कंफर्म टिकिट ही ई-पास के रूप में मान्य

यात्री का कंफर्म टिकिट ही ई-पास के रूप में मान्य


यात्री का कंफर्म टिकिट ही ई-पास के रूप में मान्य


 


भोपाल : रविवार, मई 24, 2020, 21:32 IST

केन्द्र शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार 25 मई से हवाई परिवहन और एक जून से रेल परिवहन प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। इससे राज्य के बाहर से आवागमन संभव है। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि यह यात्राएँ ई-टिकिट द्वारा ही की जायेंगी। अत: इन्हें ई-पास के रूप में मान्य किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह ई-पास अपने निवास से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और यहाँ से निवास तक के लिये मान्य होगा। ई-टिकिट में आवेदक के सभी विवरण दर्ज होते हैं।

उल्लेखनीय है कि ई-पास की सुविधा में ढील देते हुए केवल इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन से जाने वाले नागरिकों के लिये ई-पास की सुविधा अनिवार्य की गई है। शेष जिलों में आवागमन के लिये ई-पास की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त प्रदेश से बाहर जा रहे या अन्य प्रदेशों से मध्यप्रदेश आ रहे व्यक्तियों को ई-पास की सुविधा पूर्ववत् जारी रहेगी।


राजेश पाण्डेय


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS