सिंगरौली:- सिंगरौली जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छह ट्रक और तीन बसों को किया है आग के हाबाले, धु धु कर जल रही है बस और ट्रक, कोयले से लोड ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की हो गई थी दर्दनाक मौत, आकर्षित ग्रामीणों ने पहले तो किया है हंगामा बाद में बेकाबू भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए लगा दी है आग, मौके की स्थिति के देखते हुए भारी पुलिस बल सहित दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे, अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहा था ट्रक, अड़ानी कोल माइन्स कंपनी के हैं सभी वाहन, मौके पर कलेक्टर एसपी सहित तमाम प्रशासनिक आमला मौजूद।।
सड़क हादसे दो लोगों की पर पर आक्रोशित 6 ट्रक और 3 बसों को किया आग के हवाले..
