बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी की शिक्षा कॉलेज से ही दी जाने लगी !!! @DrMohanYadav51 स्टूडेंट पॉलिटिक्स के नाम पर #BJP के कार्यकर्ता सिवाय गुंडागर्दी और शिक्षकों का अपमान करने के और कुछ नहीं करते।#ABVP ऐसा ही संगठन है, जो कॉलेजों में अनुशासनहीनता के अलावा कोई गतिविधि नहीं करता।शाजापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में #ABVP के लोगों ने एक महिला प्रो गायत्री सिंह पर संगठन को बदनाम करने का आरोप लगाया। लेकिन, प्रिंसिपल के सामने भी वे इसका कोई प्रमाण नहीं दे सके और एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे।लेकिन, ऐसी स्थिति में वह महिला प्रोफेसर कितना प्रताड़ित हुई होगी, इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।BJP के प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp भी इसी स्टूडेंट पॉलिटिक्स से आए हैं। उन्हें तो @ABVPVoice के कार्यकर्ताओं की हरकतों के बारे में पता ही होगा!