ग्वालियर,सांड की सवारी शराबी को पड़ी भारी,सांड पर सवार होकर चिल्ला रहा था शराबी,आगे बढ़ने के लिए सांड से कर रहा था मिन्नते,पास खड़े युवक ने खींची सांड की पूंछ,गुस्साए सांड ने एक झटके में जमीन पर पटक दिया शराबी को,आस – पास लगा तमाशबीनों का मजमा,सींग की टक्कर से सांड ने जमीन पर गिरे शराबी पर किया कई दफा हमला,समीप खड़े लोगों ने फेंका सांड पर पानी,तब जाकर कहीं शांत हुए नंदी महाराज,54 सैकेंड का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल,5 जनवरी की शाम मुरार स्थित सदर बाजार की घटना