छतरपुर।विगत दिवस बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऐसे क्षेत्र में पहुंचे जहां आदिवासी परिवार है। बिजावर क्षेत्र के किशनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पटोरी में महाराज श्री ने आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्होंने कहा कि लालच में विधर्मियों की गतिविधियों का शिकार मत हो। हम सब सनातन धर्मी है। महाराष्ट्रीयन महिलाओं का हवन करते हुए कहा कि वे एक नारायणी सेना तैयार करें और शराब खोरी करने वालों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि नशा से परिवार बिखर जाते है। परिवारों को संभालने में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए नशे से परिवार को दूर रखने की जिम्मेदारी महिलाओं की है।पटोरी ऐसा गांव है जहां के लोग आपस में मिलकर रहते हैं। आजादी से लेकर अब तक यहां की कोई भी शिकायत थाने नहीं पहुंची। छात्र छात्रा वनबासी जागरुकता अभियान के तहत पटोरी के आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामों के आदिवासियों से भेंट करते हुए महाराज श्री ने उन्हें सतर्क रहने की बात कही। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूरा गांव हर मंगलवार को मंदिर में इकट्ठा होकर बिना किसी छुआछूत, भेदभाव के वापस में बैठकर भगवत चर्चा करें। शांति से रहना है तो आपस में मिलकर मजबूती से रहना पड़ेगा इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, एसडीओपी,एसडीएम, तहसीलदार एसडीओ बिजावर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के आदिवासी मौजूद रहे।
नारायणी सेना बनाकर महिलाएं रखें नशेड़ियों पर नजर बागेश्वर महाराज
