ग्वालियर । परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर परED की कार्रवाई हुई पूरी..सौरभ के विनय नगर स्थित सेक्टर-2 बांग्ला नंबर 47 घर से ED की टीम हुई रवाना..घर के अंदर ED की टीम ने 2 लोगो से पूछताछ की दस्तबेजों से भरे 3 बैग ED टीम ने किए जब्त..ED की टीम के साथ चेहरा कवर करके एक युवक एक महिला भी हुए रवाना…चेहरा कर किया हुआ युवक चेतन गौर होने की संभावना..सुबह लगभग 5 बजे ग्वालियर पहुंची थी ED टीम 6 बजे शुरू हुई सर्चिंग की कार्रवाई..शाम 7 बजकर 35 मिनट पर ED टीम सौरभ शर्मा के घर से निकली बाहर..ED के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश युवक और एक नकाबपोश महिला, 5 CRPF के जवान सौरभ शर्मा के घर से निकल बाहर..