इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्याकांड की घटना का अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वह हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आया, तो वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिसमें वह एक के बाद एक कई चाकू मार रहा है और युवक को मौत के घाट पर रहा है।
बता दे इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रमोद नामक आरोपी के द्वारा विनोद नामक एक युवक पर एक के बाद एक चाकू से हमला किया और मौत के घाट उतार कर फरार हो गया वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद की गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक विनोद ने उस पर पहले चाकू से हमला किया यदि वह विनोद से चाकू नहीं छिनता तो वह मुझे मार देता और इसके बाद मैंने उसी से चाकू छीन कर उस पर ही एक के बाद एक कई वार कर दिए और वहां से फरार हो गया, फिलहाल घटना को लेकर आरोपी के द्वारा यह बताया जा रहा है की घटना स्थल पर ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद ही इस पूरे हत्याकांड की घटना का अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया।