ग्वालियर। पत्नी की पहले की हत्या फिर मिटाए सबूत, हत्या के सनसनीखेज मामले का हुआ खुलासा..हत्यारे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर जिला मुरैना में जलाई लाश, चंबल में फेंकी अस्थियां..हत्यारे पति ने खुद थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज, थाटीपुट थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर सरकारी मल्टी का मामला..रिश्तेदारों को संदेह होने पर पुलिस तक पहुंची जानकारी, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर की पूछताछ शुरू..31 दिसंबर की रात झगड़े के बाद पति टीनू टैगोर ने की थी अपनी पत्नी चंचल की हत्या..ग्वालियर से मुरैना एंबुलेंस में लेकर गया पत्नी का शव, रिश्तेदारों को बताया की अचानक गायब हो गई उसकी पत्नी चंचल..