Thursday, September 19, 2024
HomestatesUttar PradeshGER vs IND Semi Final, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम का...

GER vs IND Semi Final, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, जर्मनी ने हराया, अब ब्रॉन्ज के लिए स्पेन से टक्कर – india vs germany hockey semi final highlights harmanpreet singh pr seejesh paris olympics 2024 tspo

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 6 अगस्त को खेले गए सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट (18वें  मिनट), क्रिस्टोफर रूहर (27वें मिनट) और मार्को मिल्टकाऊ (54वें मिनट) ने गोल किए. वहीं भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट) और सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दागे. अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 8 अगस्त को स्पेन का सामना करेगी.  

दूसरी तरफ जर्मनी की टीम 8 अगस्त को होने वाले फाइनल में नीदरलैंड्स का सामना करेगी. नीदरलैंड्स ने सेमीफाइनल मैच में स्पेन को 4-0 से रौंद दिया था. बता दें कि भारतीय टीम ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. दूसरी ओर जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले पूल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया. पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया की टीमे भी थीं. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल रहे. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थीं.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member