Tuesday, April 30, 2024
HomeThe WorldHifazat-e-Islam Mastermind arrested for instigating violence during PM Narendra Modi's visit to...

Hifazat-e-Islam Mastermind arrested for instigating violence during PM Narendra Modi’s visit to Bangladesh | PM Narendra Modi के बांग्लादेश दौरे में हिंसा भड़काने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हिफाजत-ए-इस्लाम से है संबंध

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में इस्लामी समूह से जुड़े एक कट्टरपंथी धर्मगुरु को देश में हिंसा भड़काने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जासूसों की एक संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर स्थित एक इस्लामी मदरसे पर छापा मारा और ‘हिफाजत ए इस्लाम’ नामक संगठन के संयुक्त महासचिव मामुनुल हक को गिरफ्तार कर लिया, जो हाल में कुछ विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा था.

पुलिस देख स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

ढाका महानगर पुलिस के संयुक्त कमिश्नर (खुफिया शाखा) महबूब आलम ने कहा कि 47 वर्षीय हक को अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मदरसे के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने प्रदर्शन कर छापेमारी को रोकने की कोशिश की. हालांकि, हक को मदरसे की पहली मंजिल के एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:- इन 5 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, जानें कैसा रहेगा आपका अगला सप्ताह

मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान किए प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पिछले महीने हुई बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिफाजत ए इस्लाम के सदस्यों ने प्रदर्शन किया था और सरकारी इमारतों पर हमले किए थे. ये लोग सुरक्षाबलों से भिड़ गए थे. हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी मारे गए थे और दर्जनों लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें:- Nikki ने ट्रांसपेरेंट नाइटी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, जरा दिल संभाल कर देखें फोटोज

थानों पर हमले समेत कई मामलों में दोषी है हक

ढाका महानगर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर हारून उर राशिद ने कहा कि हक और उसके संगठन के अन्य नेता कानून प्रवर्तन अधिकारियों तथा थानों पर हमलों एवं तोड़फोड़ सहित अनेक मामलों में आरोपी हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है. पूर्व में, हक तब सुर्खियों में आया था जब उसने प्रतिमाओं के संबंध में विवादास्पद टिप्पणियां की थीं. वह विगत में सरकार को धमकी देने का भी आरोपी रहा है. 

ये भी पढ़ें:- Corona: महाराष्ट्र में नहीं दिख रहा ‘Lockdown’ का असर, हर घंटे 20 लोगों की हो रही मौत

संगठन के दो सदस्यों को 7 दिन की रिमांड

पिछले साल नवंबर में उसने कहा था कि राजधानी के ढोलईपार में बंग बंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा लगाने का काम तत्काल रोका जाना चाहिए. इस बीच, ढाका स्थित एक अदालत ने वर्ष 2013 में हुई हिंसा के मामले में हिफाजत ए इस्लाम के ढाका नगर अध्यक्ष जुनैद अल हबीब और संगठन के सहायक महासचिव जलालुद्दीन को आज सात दिन के रिमांड पर भेज दिया, जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS