Saturday, April 20, 2024
HomeNationIn Delhi record 48 lives lost during last 24 hours due to...

In Delhi record 48 lives lost during last 24 hours due to coronavirus – दिल्ली में कोरोना से मौत का 76 दिनों का टूटा रिकॉर्ड, 48 लोगों की गयी जान

दिल्ली में कोरोना से मौत का 76 दिनों का टूटा रिकॉर्ड, 48 लोगों की गयी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इधर देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्य़ा लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गयी है. अब दिल्ली में 2505 कंटेंमेंट जोन्स हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले 76 दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.अबतक दिल्ली में 5320 लोगों की मौत हो चुकी है. 

राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 2778 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. अबतक दिल्ली में 2,43,481 लोग ठीक हुए हैं. सरकार की तरफ से बीते 24 घण्टे में 59,102 टेस्ट करवाए गए हैं जिनमें (RT-PCR- 9576, एंटीजन- 49,526) टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.46 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट- 88.11 फीसदी तक पहुंच गया है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.96 फीसदी रह गयी है. कोरोना से मरने वालों का दर 1.93 फीसदी है. देश की राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 27,524 हो गयी है. सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में  16,049 मरीजों को रखा गया है.

VIDEO:कोरोना की फर्जी रिपोर्ट की वजह से परेशान हुआ पूरा परिवार


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS