Friday, March 29, 2024
HomeThe WorldIn support of farmers protesting against farm laws pro Khalistan groups hold...

In support of farmers protesting against farm laws pro Khalistan groups hold protest in Washington | Farmers Protest: अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन, खालिस्तान समर्थकों ने लगाए भारत विरोधी नारे

वॉशिंगटन: किसानों (Farmers) के समर्थन में मंगलवार को अमेरिका (America) में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन हुआ. खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters) द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में भारत (India) विरोधी नारेबाजी भी की गई. हाथों में बैनर और खालिस्तान के झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार को किसानों की मांगों को मानते हुए नए कृषि कानून वापस लेने चाहिए. वैसे, यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों ने प्रदर्शन किया हो. पिछले महीने भी इस तरह का प्रदर्शन किया गया था.

कुछ ही लोग हुए शामिल

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आयोजन सिख डीएमवी यूथ एवं संगत (Sikh DMV Youth and Sangat) नाम के संगठन ने किया था. हालांकि, इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद नहीं थे. बमुश्किल कुछ ही लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान, खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporters) प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि भारत सरकार नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को तुरंत रद्द करे.  

ये भी पढ़ें -Farmers Protest LIVE: दिल्ली में हिंसा के बाद 22 FIR दर्ज, खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

Violence के लिए पुलिस दोषी

प्रदर्शन में शामिल नरेंद्र सिंह ने कहा, ‘वैसे हम हर साल 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं, लेकिन इस साल किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने आए हैं. ये किसान सिर्फ सिख नहीं हैं, इनमें दूसरे धर्मों  के लोग भी शामिल हैं’. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली में हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार है, उसने ही किसानों को भड़काया. यदि सरकार हिंसा फैलाएगी तो प्रदर्शनकारी भी पीछे नहीं रहेंगे.

Canada भी हुए थे प्रदर्शन

पिछले महीने अमेरिका के अन्य शहरों के साथ ही कनाडा में भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे. कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस विषय में बयान भी दे डाला था. जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत से किसानों के आंदोलन के बारे में खबर चिंताजनक है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कनाडा ने हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन किया है. ट्रूडो के इस बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. नई दिल्ली ने कहा था कि किसान आंदोलन देश का आंतरिक मामला है.

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS