Home Breaking News जीतू पटवारी ने INDIA गठबंधन की खजुराहो लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओ के साथ...

जीतू पटवारी ने INDIA गठबंधन की खजुराहो लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओ के साथ की बैठक।

छतरपुर जिले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खजुराहो पहुंचे,इस मौके पर उनके साथ सांसद विवेक तंखा, अरुण यादव मौजूद रहें खजुराहो पहुंचते ही जीतू पटवारी ने INDIA गठबंधन की खजुराहो लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओ की बैठक ली, बैठक में पन्ना कटनी और छतरपुर जिले के विधानसभाओं के पूर्व विधायक और वरिष्ट कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहेजीतू पटवारी ने नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों पर तंज कसा और बोले कि हम लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन बनाया और स्वाभाविक है कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सपा का बड़ा जनाधार नहीं है, फिर भी हम लोग परिवार के तौर पर लड़ रहे हैं इसलिए यह सीट सपा को सौपी हैं पर में सच बोलूं तो यह सीट में कांग्रेस को देना चाहता था, पर उत्तर प्रदेश और इसको जोड़ना था तो गठबंधन की मजबूरी और ताकत की वजह से यह शीट सपा को सौपी गईजीतू पटवारी बोले लोक तंत्र की हत्या करते हुऐ सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फॉर्म निरस्त कर दिया गया और वहां के कलेक्टर ने प्रत्याशी के साथ नौकर की तरह बर्ताव किया, अगर ऐसा ही चला रहा तो देश में पंचायत ,जनपद और नगर परिषद जैसे चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन के तहत होंगे और एक ही पार्टी का शासन होंगा जीतू पटवारी बोले कि इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को समर्थन देने से पहले हम लोगों ने बीएसपी प्रत्याशी से संपर्क करना चाहा और बात की और हमने कहा कि आप हमें अपनी पार्टी से एक समर्थन का पत्र बनाकर भिजवा दीजिए लेकिन उन्होने पत्र भिजवाना उचित नहीं समझा, पर उनका मन था फिर इसके बाद राजा भईया प्रजापति मुझसे मिलने आए और उन्होंने कहा कि मुझे डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है पर मैं भैया चुनाव लड़ूंगा, जिसके बाद हम लोगो ने विचार करके इन्हें समर्थन दिया हैं जीतू पटवारी बोले कि देश में जो 102 सीटों पर जो चुनाव हुए हैं उसमे इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है क्योंकि मोदी जी जो 400 पार का नारा देते हैं अगर ऐसा होता तो वोट परसेंटेज इतनी कम ना होती।

https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240420-WA0071.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version