नागपुर में संघ की कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत ने चुनाव और राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है की जब चुनाव होता है तो मुकाबला जरूरी होता है इस दौरान दूसरो को पीछे धकेलना भी होता है लेकिन इसकी एक सीमा होती है। मुकाबला झूठ पर आधारित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। इससे पहले 10 साल शांत रहा। पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया, ऐसा लगा। और अचानक जो कलह वहां पर उपजा या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस पर कौन ध्यान देगा? प्राथमिकता देकर उसका विचार करना यह कर्तव्य है।