कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के सवाल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नरम रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि वे सिंधिया से नाराज नहीं हैं, जो सिंधिया ने कहा था, वही मैंने बोला।
कमलनाथ ने भोपाल में कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं होता। अगर वह जो कह रहे हैं, मैंने कह दिया कौन सी बड़ी बात है। मैं तो शिवराज सिंह पर भी नाराज नहीं होता।
सिंधिया के सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने सम्बंधी बयान को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। सिंधिया समर्थक मंत्री भी सड़क पर उतरने की धमकी देने लगे थे। जिसे देखते हुए कमलनाथ ने अब नाराजगी न होने की बात कही है।
इधर खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि सिंधिया के साथ सड़क पर उतरेंगे। इससे पहले मंत्री इमरती देवी भी पूरी कांग्रेस के सड़क पर उतरने की बात कह चुकी हैं।