Sunday, December 8, 2024
HomeBreaking Newsअब उज्जैन के दबंग SP सचिन अतुलकर पर गिरी कोरोना विस्फोट की...

अब उज्जैन के दबंग SP सचिन अतुलकर पर गिरी कोरोना विस्फोट की गाज

तीन दिन पहले हटाया था उज्जैन कलेक्टर को

भोपाल। उज्जैन में कोरोना विस्फोट की गाज कलेक्टर के बाद अब पुलिस अधीक्षक पर गिरी है। उज्जैन के दबंग एसपी सचिन अतुलकर को आज हटा दिया गया है।


आगर मालवा के एसपी मनोज कुमार सिंह को उनकी जगह उज्जैन का पुलिस कप्तान बनाया गया है। अतुलकर को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। रेल एसपी भोपाल राकेश सगर को आगर मालवा की कमान मिली है। पीएचक्यू में तैनात सिद्धार्थ चौधरी को मंदसौर एसपी बनाया गया है।

सम्बंधित खबर : उज्जैन कलेक्टर पर गिरी कोरोना गाज

यह भी देखें : उज्जैन के दबंग SP के शिवलिंग साथ डांस पर विवाद

बॉडी बिल्डर हैं IPS सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर की अपनी बॉडी के कारण पुलिस महकमे में अलग पहचान है। किसी बॉलीवुड सितारे की तरह चमकदार अतुलकर को दबंग एसपी का भी खिताब लोग देते हैं। पिछले दिनों आईपीएस सर्विस मीट में इनके डांस परफार्मेंस की देश भर में चर्चा हुई थी। अतुलकर की दीवानगी में पंजाब की एक युवती उज्जैन आ धमकी थी, जिसे बड़ी मुश्किल से पंजाब भेजा गया था।

दांडेकर जलसंसाधन के ENC बने

एक अन्य आदेश में सरकार ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्रीकांत दांडेकर कर प्रमुख अभियंता का प्रभार सौंपा है। ईएनसी रहे मदन सिंह डाबर को आयुक्त काडा बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100