Tuesday, March 18, 2025
HomeThe WorldSatellite images show damage from Israeli attack at 2 secretive Iranian military...

Satellite images show damage from Israeli attack at 2 secretive Iranian military bases | ईरान में दिखे इजरायल की तबाही के निशान, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा, खुफिया परमाणु अड्डा भी नेस्तनाबूद!

Israel-Iran War: इजरायल के हमले में ईरान को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात का खुलासा हुआ है. राजधानी तेहरान के दक्षिण-पूर्व में स्थित उस गुप्त सैन्य अड्डे पर इजराइल के हमले से काफी नुकसान पहुंचा है, जिसे अतीत में एक्सपर्ट्स ने ईरान के तत्कालीन परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़ा बताया था. इस हमले में एक अन्य सैन्य अड्डे को नुकसान पहुंचा, जो ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ा था. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने सैलेलाइट से मिली तस्वीरों का रविवार को विश्लेषण किया, जिससे पता चलता है कि तबाह हुई कुछ इमारतें ईरान के पारचिन मिलिट्री बेस में स्थित थीं. 

बचाव में ईरान ने कही ये बात

इंटरनेशनल न्यूक्लियर एजेंसी को शक है कि ईरान ने पूर्व में वहां परमाणु हथियार से जुड़े विस्फोटकों का टेस्ट किया था. ईरान लंबे समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए), पश्चिमी खुफिया एजेंसियों और अन्य का कहना है कि तेहरान 2003 तक हथियार कार्यक्रम सक्रिय रूप से संचालित कर रहा था. अन्य क्षति निकटवर्ती खोजिर सैन्य अड्डे पर देखी जा सकती है, जिसके बारे में विश्लेषकों का मानना ​​है कि वहां भूमिगत सुरंग प्रणाली और मिसाइल निर्माण स्थल है.

 ईरान की सेना ने शनिवार सुबह इजराइल के हमले से खोजिर या पारचिन में हुए नुकसान की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, उसने कहा है कि हमले में देश की वायु रक्षा प्रणाली में काम कर रहे चार ईरानी सैनिक मारे गए. संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने टिप्पणी किए जाने के अनुरोध पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इजराइली सेना ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को कहा कि इजराइली हमले को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए.

नेतन्याहू बोले- ईरान को गंभीर नुकसान

 उन्होंने तत्काल जवाबी हमले का आह्वान किया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजराइल के हमलों ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इजराइली हमले में कुल कितनी जगहों को निशाना बनाया गया. ईरान की सेना ने अभी तक नुकसान की कोई तस्वीर जारी नहीं की है. ईरानी अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों की पहचान इलम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों के रूप में की है. शनिवार को इलम प्रांत में ईरान के तांगे बिजार प्राकृतिक गैस उत्पादन स्थल के आसपास प्लैनेट लैब्स पीबीसी की सैटेलाइट तस्वीरों में जले हुए खेत देखे जा सकते हैं. 

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें हमले से संबंधित हैं या नहीं. इलम प्रांत पश्चिमी ईरान में ईरान-इराक सीमा पर स्थित है. सबसे अधिक नुकसान प्लैनेट लैब्स की तस्वीरों में देखा जा सकता है, जो तेहरान शहर से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मामालू बांध के पास पारचिन में हुआ है. वहां, एक ढांचा पूरी तरह से नष्ट हो गया, जबकि अन्य ढांचे हमले में क्षतिग्रस्त हुए देखे जा सकते हैं.

सैलेटाइट में दिखीं तस्वीरें

 तेहरान शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खोजिर में, उपग्रह तस्वीरों में कम से कम दो ढांचों को हुए नुकसान को देखा जा सकता है. आईएईए का नेतृत्व करने वाले राफेल मारियानो ग्रॉसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा, निरीक्षक सुरक्षित हैं और अपना महत्वपूर्ण काम जारी रखे हुए हैं. मैं ऐसी कार्रवाई के दौरान विवेक और संयम बरतने का आह्वान करता हूं, जो परमाणु और अन्य रेडियोधर्मी सामग्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं.’’ 

(इनपुट-एपी)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k