कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी पीएस हेल्थ पल्लवी जैन ने जारी किया बुलेटिन, सीएम की समीक्षा में मिली तारीफ
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मरीजों के ठीक होकर घर जाने की सुखद खबर भी आ रही है।
इसी बीच कोरोना पॉजिटिव पाई गईं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल अब घर से ही अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। गोविल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा में शामिल हुईं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे ठीक हैं और घर पर क्वारेन्टीन में रह कर भी काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आप हमारी कोरोना वारियर हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि पल्लवी यदि काम नहीं करेंगी तो बीमार पड़ जाएंगी।
इधर भोपाल के पहले दो कोरोना मरीजों के ठीक होकर घर पहुंचने के बाद जबलपुर के तीन मरीज भी आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए।
वीडियो बुलेटिन जारी कर बताया खुद को कोरोना पॉजिटिव, लोगों का डर किया दूर
पल्लवी जैन गोविल ने रोज की तरह आज भी वीडियो बुलेटिन जारी किया और खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। पीएस ने कोरोना को लेकर भ्रांतियों को दूर कर लोगों को इससे न डरने की सलाह दी।
समीक्षा में अकेले बैठे शिवराज
राज्य मंत्रालय से कोरोना समीक्षा में आज अनूठा नजारा रहा। मुख्यमंत्री अकेले बैठे थे और अफसरों की कुर्सी खाली थीं। चीफ सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े थे।