रीवा के मऊगंज जिला मुख्यालय में स्थित थाना इंचार्ज सनत कुमार द्विवेदी ने रोजनामचा में दर्ज है कि उनकी जान को खतरा है। लिखा – हमारी जान को खतरा है। गुंडो के डर से पुलिस काम नहीं कर पा रही।दरअसल मारपीट के एक मामले में एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर 29 जनवरी की रात एक गैंग रात को थाने में पहुंच गया था।
उसने एफ आई आर भी दर्ज करवा ली। थाने में बवाल के बाद प्रभारी ने रोजनामचा मैं उन सभी लोगों के नाम का भी उल्लेख किया है, जिन्होंने थाने में घुसकर बदसुलूकी की। बताया जाता है कि सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। इधर एसपी मऊगंज रचना ठाकुर ने कहा कि मुझे पहले इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी अब जांच एएसपी को सौंप दी गई है।