धार जिले के रिंगनोद के #जनजाति_बालक_छात्रावास में करंट लगने से दो छात्रों की मौत हो गई! 12वीं के इन दोनों छात्रों के शव छात्रावास परिसर में बने पानी के टैंक में मिले। ये घटना क्यों और कैसे हुई, इसे लेकर हॉस्टल प्रबंधन कुछ नहीं बोल रहा! आश्चर्य इस बात का कि हॉस्टल के मेंटेनेंस के लिए जो राशि आती है, वो कहाँ खर्च होती है? करंट लगने के मामले की जांच कर जिम्मेदारों को सजा दी जाना चाहिए। क्योंकि, ये घोर लापरवाही का मामला है! मुख्यमंत्री जी हॉस्टल अधीक्षक पर तत्काल कार्यवाही करें और परिजनों को जरूरी मदद की घोषणा की जाए!छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चे गरीब आदिवासी मजदूर के बच्चे हैं शासन उनकी जान के साथ खिलवाड़ न करें। इन सारे छात्रावासों की जांच की जाए।