एंडरसन पर उसके अंकल लियोन पे और उनकी 4 साल की पोती कैओस येट्स की हत्या का भी आरोप है. उसने अपनी आंटी डेलसी पे को भी चाकू मारा था, लेकिन वह बच गई थीं. घटनास्थल से अधिकारियों ने जब एंडरसन को पकड़ा, तब वह तकिए पर उलटी कर रहा था. बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप के बारे में बताया.

प्रतीकात्मक फोटो