USA man kills neighbour lady, cooks her heart with potatoes | अमेरिकी व्यक्ति ने पड़ोसी महिला की हत्या की, फिर दिल निकालकर आलू के साथ पकाया

एंडरसन पर उसके अंकल लियोन पे और उनकी 4 साल की पोती कैओस येट्स की हत्या का भी आरोप है. उसने अपनी आंटी डेलसी पे को भी चाकू मारा था, लेकिन वह बच गई थीं. घटनास्थल से अधिकारियों ने जब एंडरसन को पकड़ा, तब वह तकिए पर उलटी कर रहा था. बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप के बारे में बताया.

प्रतीकात्मक फोटो