व्यापम-2 घोटाले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर कांग्रेस ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा की ज़िम्मेदारी ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दी गई। इस परीक्षा के जो भी टॉपर है वह प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के करीबी हैं। कांग्रेस ने कहा कि व्यापम के जनक शिवराज हैं, वीडी शर्मा उसे आगे बढ़ा रहे हैं।