ग्वालियर में पुलिस ने लोकेंद्र कुशवाह नामक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी अंजली कुशवाह, उसके प्रेमी गौरव कुशवाह और मौसरे भाई बेटू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लोकेंद्र कुशवाह अपने घर पर मृत हालत में उसके पिता को मिला था। जबकि उसकी पत्नी अंजलि और मौसेरा भाई बेटू गायब थे। पिता नंदलाल जब अपने बेटे लोकेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने लोकेंद्र को मृत घोषित कर दिया था। घर में मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान चचेरे भाई दिनेश कुशवाह को लोकेंद्र कुशवाह के गले पर नाखून और उंगलियों के निशान मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मामला हत्या का निकला है। इसके आधार पर पुलिस ने लोकेंद्र की पत्नी अंजलि, उसके मोसेरे भाई बेटू और प्रेमी गौरव कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। अंजलि और लोकेंद्र की शादी 4 साल पहले हुई थी। लेकिन अंजलि पति को पसंद नहीं करती थी और उसका गौरव कुशवाह नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव केरल प्राइवेट नोकरी करता है और विगत दिवस ग्वालियर आया था। घर पर लोकेंद्र था, इसलिए गौरव ने अंजली से घर आकर मिलने से मना कर दिया था। लोकेंद्र को मोहब्बत में बाधा बनते देख अंजली ने अपने पति को रास्ते से हटाने के यह खौफनाक षड्यंत्र रचा था। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बाइट- राकेश कुमार सगर, एसपी, ग्वालियर