लखेश्वर यादव/जांजगीर चाम्पा. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की अवसर पर जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश में भी सभी जगह विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं जांजगीर जिला मुख्यालय मे सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस की मौके पर आक्रोश रैली निकली और राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. आदिवासी वेशभूषा से सजे महिला-पुरुष अपने हाथ में तीर कमान, फरसा और तलवार लेकर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.
आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि अमर सिंह गोंड ने कहा कि विश्व में जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है. उसकी रक्षा के लिए हमेशा से आदिवासी समाज सामने आया है. इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार आदिवासियों के साथ धोखा करते आ रहें है. प्रदेश में नक्सली के नाम पर आदिवासियों की हत्या, महिलाओं से दुष्कर्म और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी बहुत ज्यादा परेशान कर रहे है. जिसके करण आदिवासियों में सरकार के प्रति आक्रोश है.
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा हसदेव अरण्य क्षेत्र के जंगल को काटने और वहां से जंगल हटा कर कोयला निकालने की प्रक्रिया को साजिश बताया. हसदेव अरण्य को बचाने के लिए सर्व आदिवासी समाज को एक जुट करने में हम जुटे है.
.
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 22:13 IST
Source link