भोपाल। देश के नंबर वन और मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की पहचान बना चुका रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) दुर्दशा का शिकार हो रहा है। इसका एक नजारा हाल ही में सामने आया है। यहां पर एक युवक खुले प्लेटफॉर्म (Urine in Railway Station) में पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना का किसी यात्री ने वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा पेशाब करने के दौरान वहां खड़ी महिला यात्रियों को अपमान का घूंट सहना पड़ा। यह घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार की बताई जा रही है। युवक ने पेशाब की, लेकिन वहां पर न ही रेलवे पुलिस तैनात थी, न ही जीआरपी दिखाई दी।