Tuesday, May 21, 2024
HomeBreaking Newsउज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,भाजपा, कांग्रेस, बसपा...

उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,भाजपा, कांग्रेस, बसपा के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव।

उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया है। जिसके बाद अब ये साफ़ हो गया है कि अब 9 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए मैदान में रहेंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी अनिल फिरोजिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी महेश परमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चौहान, भीम सेना दल के डॉ हेमंत परमार, निर्दलीय श्रीमती गंगा मालवीय, निर्दलीय महेश परमार, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल, निर्दलीय अभ्यर्थी ईश्वरलाल और निर्दलीय अभ्यर्थी सुरेश शामिल है। आगामी 13 मई को होने वाले निर्वाचन में 9 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे जिसमें दो महेश परमार और दो अनिल नाम के प्रत्याशी के साथ एक महिला भी मैदान में है। प्रत्याशियों में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर भी है।लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए प्राप्त 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गई थी। जिसमें 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत और 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अमान्य किए गए थे। श्रीमती दीपिका द्वारा इंडियन नेशनल काँग्रेस के अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। जिनके आवश्यक संख्या में प्रस्तावक नहीं होने और शपथ पत्र पूर्णतः प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन पत्र अमान्य किया गया था। इसी प्रकार पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के अभ्यर्थी पुष्पेंद्र द्वारा भी शपथ पत्र पूर्णतः प्रस्तुत न करने पर उनका नाम निर्देशन पत्र अमान्य किया गया था।

बाइट–नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS