रीवा शहर का एलजी शोरूम मंगलवार को भीषण आग की चपेट में आ गया। शोरूम में रखा लाखो का कीमती इलेक्ट्रानिक आइटम जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल और नगर निगम की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी ज्यादा भयावह थी कि लपटे आसमान छू रही थी, कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह आगजनी की घटना समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बरा में स्थित एलजी शो रूम का है। शो रूम में अचानक भीषण आग लग गई, आग इतनी तेज थी कि पूरा शोरूम ही जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस, प्रशासन सहित दमकल टीम मौके पर पहुंचा। एक साथ चार से पांच दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी की शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद होने के कारण आग बेकाबू हो गई, आग की लपटे आसमान छू रही थी उसके नजदीक जाने में दमकल को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
एक के बाद एक उपकरण जलते गए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर मौके पर जाम की स्थिति बन गई, जिसके चलते सिरमौर चौराहे से नए बस स्टैंड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है।
बाइट: शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी