दतिया के ग्राम भांडेर मेँ मुक्तिधाम से गायब हुई सेवानिवृत शिक्षिका की अस्थियां। 74 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षिका रामेश्वरी शर्मा की अस्थियां गायब।
अंतिम संस्कार के दूसरे दिन अस्थि संचय करने पहुंचा परिवार, जहां पर थी अस्थियां हुई गायव , उसी स्थान पर लगी मिली झाडू। नहर पंचायत भांडेर ने मुक्तिधाम की सफाई के नाम पर बृद्धा की अस्थियां कचरा वाहन से फिकवाई।
lसेवानिवृत शिक्षिका के परिजनों में आक्रोश। नगर पंचायत भांडेर के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे है परिजन।
भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव