मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शासकीय कॉलेज के प्राचार्य पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो में कॉलेज के अंदर तीन युवक एक साथ पहुंचते हैं दो युवक प्राचार्य के इर्द-गिर तो एक के हाथ में मोबाइल कैमरे चालू था जो लगातार प्राचार्य पर शराब का नशा करने का आरोप लगते हुयें वीडियो फिल्म आ रहा था हालांकि इस दरमियान प्राचार्य ने भी मोबाइल कैमरा छिनने की कोशिश लेकिन वीडियो फिल्म रहें छात्रों ने एक नहीं मानी लगातार प्राचार्य पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए वीडियो फिल्म कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है पूरे मामले में प्राचार्य लाल बहादुर सिंह ने अपनी सफाई देते हुए बतया है कि मैं उसे दिन शराब का सेवन नहीं किया था तबियत जरूर मेरी खराब थी आराम कर रहा था उसी दरमियान कॉलेज के अंदर कुछ लड़के पहुंचते हैं जिनका इरादा मेरे साथ मारपीट करना था इसके पहले भी उन छात्रों के द्वारा मेरे साथ मारपीट की जा चुकी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है पूरे मामले में पुलिस ने रिंकू चतुर्वेदी सहित उनके परिवार जनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायलय पंहुचा दिया है इस मामले में यह सभी छात्रों के द्वारा जबरन अनैतिक दबाव बनाकर मामले में समझौता करना चाह रहे हैं लेकिन मेरे द्वारा की गई शिकायत पर मैं समझौता करने को मैं तैयार नहीं हूं जिस लहजे से मुझे टारगेट करके रिंकू चतुर्वेदी के द्वारा अनर्गल तरीके से मुझे बदनाम कर मेरी छवि को धूमिल की जा रही है जबकि 29 अगस्त का यह पूरा मामला है उसे दिन तबीयत खराब थी अमिलिया से ही दवा कल कर कॉलेज पहुंचा था इसके बावजूद अनर्गल तरीके से वीडियो फिल्म कर मुझे बदनाम करने की सोशल मीडिया में कोशिश की गई है जिसकी शिकायत सिहावल चौकी पुलिस की गाई है, फिलहाल मामले में देखना दिलचस्प पर होगा कि आखिरकार पूरे मामले में पुलिस क्या कुछ रुखअख्तियार करती है।।।