कटनी जिले के बरही तहसील अंतर्गत कुंआ गांव के जंगल में सड़क किनारे बाघ ने एक मवेशी का शिकार कर लिया,बाघ का रोमांचित कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।ग्रामीणों ओर राहगीरों ने इस पूरी घटना की वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
गौरतलब है कि यह एरिया बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ है जिसके कारण यहां बाघ का मूवमेंट बना रहता है। वही बाघ देखे जाने से एक ओर जहां लोगों में खुशी का माहौल है,तो वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बाघ की निगरानी कर रहे हैं। यहां से गुजरने वाले राहगीर वाहन चालक ग्रामीणों को सावधानी बरतने जागरूक किया है।