Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsकांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर 50 से 60 बदमाशों ने...

कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर 50 से 60 बदमाशों ने हमला

इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर 50 से 60 बदमाशों ने हमला कर दिया, इस दौरान कांग्रेस नेता सहित नेता प्रतिपक्ष को एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचानी पड़ी फिलहाल पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ही मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

पूरा मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर का है बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता बब्बू यादव के घर पर 50 से 60 बदमाशो ने चाकू और डंडों से लैस होकर हमला कर दिया वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,वही सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि एक के बाद एक कई गाड़ियों से बदमाश वहां पर पहुंचे और सीधे कांग्रेस नेता बब्बू यादव के ऑफिस और घर में घुस गए जिस दौरान युवकों ने हमला किया उसे दौरान बब्बू यादव के घर में कांग्रेस के इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे कांग्रेस के पार्षद राजू भदोरिया सहित अन्य लोग भी मौजूद थे अचानक हुए घटनाक्रम के बाद इन सभी लोगों को एक कमरे में छुपकर जान बचानी पड़ी, जैसे तैसे कर बदमाश वहां से पर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हुए, उसके बाद कांग्रेस नेता सहित अन्य लोगों ने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी और क्षेत्रीय पुलिस बड़ी मात्रा में मौके पर पहुंची , फिलहाल पूरा ही मामला क्षेत्रीय पार्षद एवम इंदौर नगर निगम के सभापति मुन्ना यादव से जोड़कर देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय पार्षद एवम निगम सभापति मुन्नालाला यादव क्षेत्र में पानी टैंकरों के माध्यम से पानी बटवाते हैं तो वहीं कांग्रेस नेता बब्बू यादव अभी टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में पानी बटवाते हैं और संभववात इसी कसमकस के चलते यह पूरा विवाद हुआ है पिछले दिनों भी पानी के टैंकरों के चलते एक विवाद सामने आया था और उसमें क्षेत्रीय रहवासियों ने परदेसी पुरा पुलिस को पूरे मामले की शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसे दौरान कोई कार्रवाई नहीं की और आज यह पूरा ही विवाद एक बड़े घटनाक्रम में तब्दील हो गया, फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है ,फिलहाल पुलिस ने इस पूरे ही मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बाइट – अमरेंद्र सिंह , एडिशनल डीसीपी , इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member