Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsबस गिरी खाई मे, 2 दर्जन बाराती घायल

बस गिरी खाई मे, 2 दर्जन बाराती घायल

बालाघाट के परसवाड़ा से लामता मार्ग पर बस लगभग 50 फिट गहरी खाई मे जा गिरी और पेड़ से अटक गईं. जिससे दो दर्जन सेअधिक बाराती घायल हो गये. घायलों को बाहर निकाल कर लामता अस्पताल पहुंचाया गया है. जिसमे 8 को ज्यादा चोट आने व गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है.वाईस ओवर जानकारी के मुताबिक ठेमा से एक परिवार अपनी दुल्हन बेटी को लेने के लिए किराये से बस कर रात मे मोहगांव जा रहे थे. बस लामता की ओर आ रही थी इस बीच बस अनियंत्रित होकर लगभग 50 फिट गहरी खाई मे जा समाई. हालांकि बीच मे पेड़ होने से बस फस कर रह गई.जानकारी सामने आते ही मुश्किल से रेस्कीयू कर घायलों सहित सभी को बाहर निकला गया और अस्पताल लामता पहुंचाया गया. बस मे लगभग 40 से अधिक बाराती सवार थे. इस घटना की वजह बस चालक के नशे मे होने के चलते मोड़ पर बस को वह नियंत्रित नहीं कर सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS