मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने अल्प प्रवास पर विशेष विमान से सतना पहुंचे और बीटीआई ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया, सीएम ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुये सतना भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा, मुख्यमंत्री के इस सतना दौरे में रोड शो सभा संबोधन और भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने कार्यक्रम था, रोड़ शो के दौरान जगह जगह सीएम का स्वागत किया जाना था, लेकिन एक वक्त मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को बदलाव किया गया जिससे मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल रस्म आदायगी बनकर रह गया । वीओ :- सतना में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे से भरपूर चुनावी लाभ लेने के लिए भाजपा संगठन और भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने काफी इंतजाम किया था, बीटीआई ग्राउंड में सीएम की चुनावी आमसभा, शहर भर में सीएम के सवागत में तोरण द्वार, रोड शो के दौरान शहर में जगह-जगह सीएम का स्वागत स्थल बनाए गए थे, रोड़ शो के बाद सीएम लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह का नामांकन दाखिल करने जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित था, एन वक़्त अचानक सीएम कार्यक्रम में बदलाव हो गया और सारी तैयारियां धरी रह गई, सीएम पहले तो ढाई घंटे देर से सतना पहुंचे, जल्दी जल्दी बीटीआई ग्राउंड की सभा संबोधित किया, सीएम का भाषण भी जनता में निष्प्रभावी रहा, सभा को संबोधित कर सीएम रोड़ शो और प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कराए बिना वापस चले गये, सीएम की यह बेरुखी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, नतीजतन सीएम का सतना का यह चुनावी दौरा रश्म अदायगी भरा रहा है ।
भाषण :- डॉ. मोहन यादव – मुख्यमंत्री मप्र. शासन – सतना ।