Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsसज धज कर बैठी रही दुल्हन, नही आई बारात....

सज धज कर बैठी रही दुल्हन, नही आई बारात….

दतिया के कस्बा भांडेर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सज-धज कर बैठी दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी। लेकिन न ही दूल्हा आया और न ही बारात आई। यहां तक बारातियों के स्वागत के लिए सजावट और खाना का नुकसान होने के साथ दुल्हन के घर वालो को शर्मिदगी भी हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार की शाम दूल्हे पर दुष्कर्म सहित धारा 376,366 में मामला दर्ज कर लिया है।

यह पूरा मामला भांडेर थाना इलाके का है। यहां भांडेर मैरिज गार्डन से लिधौरा हवेली निवासी 26 वर्षीय पीड़ता की शादी 20 मई को बिजनपुरा निवासी युवक के साथ होनी थी। लेकिन युवक बरात लेकर नही पहुँचा। वधु पक्ष ने बारात का इंतजार रात 12 बजे तक किया। लेकिन बरात आती न देख जब दूल्हे को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया। इस के बाद वधु पक्ष को समझ आया कि, बारात नही आ रही है। सुबह वधु पक्ष ने थाने पहुच कर मामला दर्ज कराया।

फेसबुक से हुई थी मुलाकात……

पीड़ता के मुताबिक, उसकी मुलाकात फेसबुक पर आदित्य नाम के युवक से करीब 5 साल पहले हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने अपना पता राजीव गांधी नगर जयपुर का होना बताया था। बाद में जब दोस्ती प्यार में बदली और एक दूसरे की मुलाकात हुई। तब पीड़ता को मालूम चला कि, युवक का पूरा नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे है। जो पास के ही गांव बिजनपुरा कर रहने वाला है।

कई बार किया दुष्कर्म…….

पीड़ता का आरोप है कि, आरोपी युवक ने कई बार उसकी मर्जी के बगैर शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन पीड़ता के मना करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का बादा किया। युवक कुछ दिन पहले ही घर आया था और उसने पीड़ता के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पीड़ता के परिजन माने और 20 मई को शादी की डेड तेय हुई। लेकिन युवक बरात लेकर नही पहुँचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS