Thursday, May 16, 2024
HomeBreaking Newsआग में झोंका गया हरियाणा, यूपी, राजस्थान में भी अलर्ट

आग में झोंका गया हरियाणा, यूपी, राजस्थान में भी अलर्ट

नई दिल्ली। हरियाणा में हिंसा की आग और भड़क चुकी है। राज्य के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान शुरू हुई यात्रा दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को भी तनाव बना हुआ है। पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा नूंह के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। प्रशासन ने इन दो जिलों के साथ ही फरीदाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, पलवल समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद हैं। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। हिंसा को देखते हुए CM मनोहर लाल खट्‌टर ने गृहमंत्री अनिल विज, चीफ सेक्रेटरी, DGP और दूसरे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुला ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS