Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsनकली नोट छाप कर किराने दुकान से सामान लेने वाले तीन आरोपी...

नकली नोट छाप कर किराने दुकान से सामान लेने वाले तीन आरोपी गिरफतार

टीकमगढ़ थाना बम्हौरीरकलां पुलिस द्वारा नकली नोट तैयार करने किराने की दुकान से सामान खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एस डी ओ पी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि 12.05.24 को फरियादी गौरीशंकर अहिरवार निवासी भगवंतपुरा द्वारा थाना बम्हौरीकला में रिपोर्ट की गई कि ग्राम के ही दो लड़कों देवेंद्र कुशवाहा और रूपेंद्र अहिरवार द्वारा उसे ₹1100 के नकली नोट देकर किराने का सामान खरीद कर उसके साथ ठगी की गई है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बमोरी कला में अपराध क्रमांक 95/24 धारा 489 बी, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए बम्होरी कला पुलिस द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद लेते हुए आरोपी देवेंद्र कुशवाहा निवासी भगवंतपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपना जुर्म कबूल कर नकली नोट पुलिस को जाम कराए एवं अन्य आरोपी रूपेंद्र को गिरफ्तार कर नकली नोट जप्त किए गए। दोनों के द्वारा बताया गया कि ग्राम लुहरगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी का रहने वाला राकेश कुशवाहा नकली नोट छापता है। जिस पर से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निवाड़ी पुलिस का सहयोग लेकर आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहरगुवा को उसके घर से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से नकली नोट तैयार करने वाला प्रिंटर एवंर 100 एवं ₹200 के नकली नोट जप्त किए गए।तरीका ए वारदात मुख्य आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन का मुख्यताः कियोस्क बैंकिंग एवम फोटोकॉपी आदि करने का काम करता था जिसके द्वारा नए भारतीय करेंसी नोटों को कलर प्रिंटर से फोटो कॉपी कर भारतीय नोटों की फोटोकॉपी तैयार की जाती थी एवं नोटों को खपाने के लिए आधे दाम पर लोगों को उक्त नोट बेच देता था। तीनों आरोपियों से कुल 22,100 रुपए के नकली नोट एवम एक एप्सन कंपनी का 10000 रुपए का प्रिंटर जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी. राकेश पिता सीताराम कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी देवेंद्र पिता राजू कुशवाहा निवासी भगवंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़ रूपेंद्र पिता जमुना अहिरवार निवासी अनंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़ को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।

वाईट अभिषेक गौतम एसडीओपी जतारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member